धनबाद (DHANBAD): अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं का सबसे बड़ा एवं कठिन व्रत हरितालिका तीज सोमवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में मनाए जाने वाला यह व्रत महिलाओं के लिए विशेष महत्व का है. महिलाएं कल मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. सोमवार को दोपहर 3:21 बजे से तृतीया तिथि का प्रवेश हो रहा है. इसलिए उदया तिथि के कारण यह मंगलवार को मनाया जाएगा.
शिव-पार्वती से मांगेंगी अखंड सौभाग्य
पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर महिलाएं तीज पूजा करेंगी और अपने अखंड सौभाग्य के लिए आराधना करेंगी. तीज का त्योहार महिलाएं काफी उत्साह से करती हैं, खासकर वैसी महिलाएं विशेष उत्साहित रहती हैं , जिनकी अभी हाल ही में शादी हुई है. बाजार भी इसकी पूरी तैयारी करता है. घरों से भी पीड़िकिया और ठेकुआ की खुशबू आती है. इस त्यौहार में महिलाएं सोलह सिंगार कर शंकर और पार्वती की पूजा करती हैं, हाथों में मेहंदी रचती है , इस कारण बाजार में भी जगह- जगह मेहंदी लगाने वालों की दुकान सज गई है और यह पिछले तीन-चार दिनों से सजी हुई है.
Recent Comments