जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): श्री श्री शिव पूजा समिति, निमतला उलियान के रुद्राक्ष शिव मंदिर में कलश स्थापना प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सपत्निक शामिल और शिव जी की पूजा-अर्चना करते हुए राज्य के खुशहाली की कामना किया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.  मौके पर मंत्री ने मंदिर के बाहर पैवर्स ब्लॉक से उसके सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें:

अमरनाथ यात्रा शुरू,11 अगस्त तक चलेगी यात्रा,पहला जत्था पहलगाम पहुंचा

JNAC ने लिया मंदिर परिसर का जायजा

मंत्री की घोषणा करने के महज 3 घंटे के अंदर ही JNAC (Jamshedpur Notified Area Committee)  के अधिकारियों ने मंदिर परिसर का दौरा किया. पैबर्स ब्लॉक लगाने के लिए नापी करने के साथ ही मंदिर समिति के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसे पूरा कर दिया जायेगा. इस दौरान भोला चालक, प्रभात ठाकुर, दिनेश अग्रवाल, मनोज झा,अमित प्रसाद, नरेश कुमार लालटू, हरमोहन महतो, नरेश, निमाई अग्रवाल उर्फ गिच्चू, पप्पू सिंह, भवानी सिंह, दुर्गा सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर