टीएनपी डेस्क(TNP DESK):नौतपा एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में कुछ लोगों को ही जानकारी होगी, लेकिन आज हम आपको नौतपा क्या होता है और इसकी विशेषता क्या है इसके बारे मे पूरी तरीके से जानकारी देंगे.पेड़ लगाना सभी तरीके से अच्छा माना जाता है, विज्ञान भी हमे पेड़ों की इम्पोटेंस के बारे में बताता है, वहीं मानवता की लिहाज से भी पेड़ लगाना बड़ी अच्छी बात होती है, लेकिन आज हम आपको इसके धार्मिक दृष्टि से भी रुबरु करायेंगे.
पढ़ें किसे कहते है नौतपा
पेड़ लगाने के धार्मिक महत्व को जानने से पहले नौतपा क्या होता है, इसके बारे आपको बता देते है.ज्योतिष की माने तो सूर्य देव जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में निवास करते हैं, उतने दिन धरती पर लोगों को गर्मी का एहसास होता है, क्योंकि सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने की वजह से चंद्रमा का प्रभाव कम हो जाता है,चंद्रमा शीतलता का प्रतीक माने जाते हैं जिसकी वजह से इनका प्रभाव कम होता है और भीषण गर्मी पड़ती है. नौतपा गर्मी के दिनों में 9 दिनों तक रहता है, ये साल के सबसे गर्म दिन होते है, इसको ही नौतपा कहते है.
इस साल का नौतपा 25 मई से लेकर 2 जून 2024 तक रहने वाला है
आपको बताये कि हिंदू धर्म में नौतपा का विशेष व महत्व माना जाता है, इस साल का नौतपा 25 मई से लेकर 2 जून 2024 तक रहने वाला है. ज्योतिषों की माने तो 25 मई को सुबह 3:16 पर सूर्य देव चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करेंगे, वहीं इसके साथ ही सुर्यदेव 2 जून को मृगशिरा नक्षत्र में निवास करेंगे.जिसकी वजह से जब तक सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे तब तक लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास होगा.
पढ़ें वृक्षारोपण का पुराणों में क्या है वर्णन
बढ़ती गर्मी सभी के लिए दुखदाई होती है लेकिन इन सब से हमें बस प्रकृति ही बचा सकती है जिसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए, आज हम आपको पुराणों में विहित वृक्षारोपण के महत्व और उसे मिलने वाले पुण्य के बारे में बताने वाले हैं, आपको बताएं कि जब भीषण गर्मी पड़ती है तो लोगों को ठंडा जगह की तलाश होती है और पेड़ की छाव से ज्यादा ठंडी जगह और कोई नहीं हो सकती है यदि आप पेड़ लगाते हैं तो आपको मरने के बाद नर्क का द्वारा नहीं देखना पड़ता है, आईए जानते हैं नौपपा में आपको कौन से पेड़ लगाने चाहिए और इसकी क्या-क्या लाभ आपको मिल सकते हैं.
नौतपा के दौरान इन पेड़ों का लगाना होता है शुभ तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधा का हिंदू धर्म में काफी ज्यादा महत्व माना जाता है, इनको साक्षात माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में में तुलसी का पौधा लगा होता है और उसकी नियमित रूप से पूजा की जाती है वह माता लक्ष्मी साक्षात निवास करती हैं. धार्मिक मान्यताओं की माने तो हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसको लगाने से करने के बाद व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है.
केला का पेड़
केला का पेड़ केला का पौधा साक्षात विष्णु का निवास स्थान होता है, यदि आप नौतपा के समय केले के पौधे को लगाते हैं तो फिर आपको आर्थिक लाभ होता है.
आंवला का पेड़
धार्मिक मान्यताओं की माने तो आंवला पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु निवास करते हैं इसलिए इसे गाना शुभ माना जाता है.इसे भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की भी कृपा आपको मिलती है.
आम का पेड़
वही धार्मिक दृष्टि से आम का पेड़ लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. इसको लगाने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद आपको मिलता है.
करी पत्ता का पौधाकरी पत्ता को मीठा नीम भी कहा जाता है,क्योंकि करी पत्ते में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं वहीं इसका पौधा काफी शुभ माना जाता है, इसलिए आपको इसका पौधा जरूर लगाना चाहिए.
Recent Comments