टीएनपीडेस्क(TNPDESK): हिन्दू धर्म में नवरात्र महत्व कई मायने में होती है. इस वर्ष नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान मां दुर्गा के भक्त अपने घर पर ही मां दुर्गा के 9 रुपों को विराजमान कर मां के नौ रूपों की पूरे नौ दिन तक बहुत ही धूमधाम से परिवार वालों के साथ मिलकर पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. वहीं कई श्रद्धालु अपने घर में नवरात्र के पहले दिन कलश की स्थापना कर पूरे नौ दिन की पूजा करते हैं. माता रानी को सिंगार काफी पसंद होता है. नवरात्र में महिलाएं सोलह सिंगार कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना करती है. ऐसे में अगर इन नौ दिन अलग-अलग रंग के वस्त्र पहन कर मां दुर्गा की पुजा करेगें, तो माता रानी अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाएगी.
सफेद वस्त्र
नवरात्र के पहले दिन माता रानी की पूजा के लिए कलश स्थापना होती है. इस दिन मां दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री का पसंदीदा रंग सफ़ेद है, इसलिए नवरात्र के पहले दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर माता रानी की पूजा करेंने से मां दुर्गा आप पर कृपा बरसाएगी. साथ ही सफेद वस्त्र पहनने से मन शांत भी रहता है
नारंगी रंग
नवरात्र के दूसरे दिन माँ दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. माँ ब्रह्मचारिणी का पसंदीदा रंग नारंगी है. अगर आप इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहन कर मां की पूजा करेंगे, तो आपके घर में पॉज़िटिव ऊर्जा का आगमन होगा.
लाल रंग
नवरात्र के तीसरे दिन माँ दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा होती है. मां चंद्रघंटा वीरता की देवी है. माना जाता है कि मां चंद्रघंटा को लाल रंग काफ़ी पसंद है. इसलिए अगर आप तीसरे दिन नवरात्र की पूजा कर रहे हैं तो लाल रंग के वस्त्र पहने.
नीला रंग
नवरात्र के चौथे दिन माँ दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां कुष्मांडा का पसंदीदा रंग नीला है. इस दिन नीले रंग के वस्त्र पहन कर माता की पूजा करने से उनका पूर्ण आशीर्वाद आपको मिलेगा.
पीला रंग
नवरात्र की पंचमी पर माँ दुर्गा के पाँचवे रूप स्कंदमाता की पूजा होती है. मां दुर्गा के पांचवे रुप का पसंदीदा रंग पीला है. वैसे तो पीला रंग सुख शान्ति और धन का प्रतीक होता है. ऐसे में अगर आप नवरात्र के पाँचवे दिन पीले रंग का वस्त्र पहनते हैं तो आपके जीवन में सुख शान्ति हमेशा बनी रहेगी. साथ ही स्कंदमाता का आशीर्वाद भी मिलेगा.
हरा रंग
नवरात्र के छठे दिन माँ दुर्गा के कात्यायनी रूप की पूजा होती है. माँ कात्यायनी का पसंदीदा रंग हरा है. ऐसे में अगर कुंवारी लड़कियां इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहन कर मां की पूजा करती हैं तो उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी.
कथई रंग
नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है. माना जाता है कि माँ कालरात्रि बुराईयों का अंत करती है. वहीं उनका पसंदीदा रंग कथई है ऐसे में अगर आप नवरात्र में मां दुर्गा की सातवें रुप की पुजा कथई रंग के वस्त्र पहन कर करते हैं. तो मां सदैव आपकी रक्षा करेगी.
सफेद और बैंगनी
नवरात्र की अष्टमी पर मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा की जाती है माना जाता है कि मां महागौरी की पूजा सफेद और बैंगनी रंग के वस्त्र पहन कर किया जाए तो मां प्रसन्न हो जाएगी.
लाल और पीला रंग
नवरात्र के आख़िरी दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, मां सिद्धिदात्री मां दुर्गा के नौ रूप है. माना जाता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना सच्चे मन से की जाए तो मां आपकी सारी दुख हर लेगी. वहीं मां सिद्धिदात्री का पसंदीदा रंग लाल और पीला है इस दिन आप लाल रंग के वस्त्र पहन कर माँ दुर्गा के नौ रूप की पूजा अर्चना करें यह शुभ माना जाता है.
Recent Comments