रांची (RANCHI): एचईसी सेक्टर 2 मार्केट के समीप बाबा विश्वनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव इस बार भी परंपरागत ढंग से धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दौरान दही-हांडी कार्यक्रम भी होगा. श्रीकृष्ण विकास परिषद यादव समाज झारखंड दस सालों से महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है. इसकी तैयारी को लेकर परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इस बार आयोजन 19 अगस्त 22 को होगा. दही हांडी कार्यक्रम में मथुरा, वृंदावन और द्वारकाधीश के टीमों के बीच मुकाबला होगा.
25 सदस्यीय प्रभारी कमेटी बनेगी
विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 25 सदस्यीय प्रभारी कमेटी बनाने का निर्णय लिया. जिसमें सभी लोगों की अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. बैठक में तय हुआ कि पूजा पाठ सहित तैयारियों की समीक्षा के लिए आगामी दिनांक 7अगस्त को पुनः धुर्वा में बैठक की जाएगी.
बैठक में अध्यक्ष सुरेश राय,सचिव रामकुमार यादव, ई. देवबिहारी यादव, लालबाबू राय, चंदेश्वर प्रसाद,चंद्रिका यादव, प्रो.गोपाल यादव, नागेंद्र सिंह, नन्दजी यादव, यदुवंश यादव, डीके सिंह,विजय राय, सुनील यादव, ओमप्रकाश, डाॅ. सत्यनारायण सिंह विजयकांत, द्वारिका प्रसाद, उमेश यादव, अरुण कुमार, दिलीप यादव, जैनेंद्र राय,आरपी सिंह, सन्नी कुमार, कमलेश यादव, श्रीभगवान यादव, ललन यादव, श्यामदेव राय, मिश्रीलाल यादव, उदय यादव, प्रभुनाथ राय, पशुपति राय, नवलकीशोर मंडल एवं रामब्यास सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Recent Comments