दुमका ( DUMKA) - भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वही भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन एवं जरमुंडी पुलिस प्रशासन के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. ताकि बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और वे उन्हें सुगमता के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करवा सकें.
वही इस अवसर पर भाद्रपद पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताते हुए पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि वैसे तो हर माह एक पूर्णिमा तिथि पड़ती है. लेकिन भाद्रपद मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि को पुण्यकारी और फलदायी माना गया है. भाद्रपद पूर्णिमा के दिन उमा-महेश्वर का पूजन और व्रत किया जाता है. यह व्रत सभी कष्टों को दूर करके जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत होकर व्रत का संकल्प लेकर विधि-विधान पूर्वक भगवान सत्यनारायण और उमा-महेश्वर का पूजन करने की मान्यता है.
रिपोर्ट - सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments