रांची (RANCHI): मिला है खूब मेरे प्यार का सिला ..., कभी दे मुझे सहारा कभी रास्ता दिखाए… और एक तेरी याद ही काफी है जैसी मशहूर गजलों को स्वर देने वाले मुराद आतिश कव्वाल अक्तूबर मध्य में रांची आने वाले हैं. उनका कव्वाली मुकाबला दिल्ली के कव्वाल चांद क़ादरी से होगा. चांद कव्वाली को इबादत मानते हैं. मोहम्मद न होते तो कुछ भी न होता.., सारे बोलो, या अली ख्वाजा बना है दूल्हा….और मुझे साबिर से है निस्बत जैसी कव्वालियों के लिए दुनिया-जहान में चांद जाने जाते हैं. दरअसल इन दोनां कव्वाल की आमद सूफी-संत हजरत रिसालदार बाबा के उर्स के मौके पर होने जा रही है.
कब से है उर्स
डोरंडा में सूफी-संत हजरत रिसालदार बाबा की दरगाह है. हर साल पांच दिनों तक यहां उर्स होता है. इस दौरान मैदान में मेला लगता है. इस बार उर्स 13 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक होगा. उर्स कमेटी के संरक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं.
कब-कब होगी कव्वाली
दिल्ली के चांद कादरी और मुराद आतिश कव्वाल के बीच कव्वाली मुकाबला उर्स के अंतिम दो दिन 16-17 अक्तूबर को होगा. उर्स मैदान के मंच पर ही कार्यक्रम होगा. इसके अलावा 14 अक्तूबर को स्थानीय कव्वाल महफिल सजाएंगे. 15 अक्तूबर को दरगाह कंपाउंड में ख़ानक़ाही कव्वाली होगी. 16 अक्तूबर को चांद कादरी और मुराद आतिश कमेटी के महासचिव मोहम्मद फारूक़ के आवास के पास अपने कलाम पेश करेंगे.
और क्या-क्या होगा
13 अक्तूबर को शाही संदल और चादर दोपहर 3:30 बजे दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी के आवास से निकलेगी. दरगाह पहुंच चादरपोशी होगी. कमेटी के महासचिव मोहम्मद फारूक़ के घर से शाही संदल और चादर दरगाह के लिए 16 अक्तूबर को 4:00 बजे निकलेगी.
उर्स के लिए बनी सब-कमेटी
उर्स कमेटी की आज हुई बैठक में कई निर्णय लिये गए. कई सब-कमेटी बनाई गई है. जिसमें उर्स मेला निगरानी कमेटी, स्वागत कमेटी शामिल है. 25 सितंबर रविवार को दिन के 10 बजे उर्स मैदान के लिए दुकान का आवंटन होगा. इसके लिए इंचार्ज सरफराज गद्दी, छोटू गद्दी, बब्लू पंडित, नसीम गद्दी और पप्पू गांधी बनाए गए हैं.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में अध्यक्ष और महासचिव के अलावा जाकिर हुसैन, रिजवान खान, इरफान खान, राजू गद्दी, इमाउद्दीन गद्दी, नेमुल्लाह खान, चंपा गद्दी, शराफत हुसैन, शुएब एहसान, प्रोफेसर जावेद खान, मोहम्मद इकबाल, मंजूर हबीबी, जैनुलआबदीन, मुबारक गद्दी, शाकिर अली, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू और मोहम्मद फिरोज आलम उर्फ मुन्ना आदि शामिल हुए.
Recent Comments