धनबाद(DHANBAD): पूर्वी रेलवे में आसनसोल मंडल के दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया था, जिनमे  निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन को पुनर्बहाल किया जायेगा तथा कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया जायेगा, जिनका विवरण इस प्रकार है-
 
पुनर्बहाल वाली निरस्त ट्रेनें-
------------------------------------------
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम   पुनर्बहाल की तिथि
1.      22912   हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 20.11.25, 22.11.25
2.     22911 इंदौर- हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 18.11.25, 20.11.25
 
पुनर्बहाल वाली पुनर्निर्धारित ट्रेनें- 
------------------------------------------------------- 
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम पुनर्बहाल तिथि  
1. 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 22.11.25
2. 22304 गया- हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस 23.11.25
3. 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 23.11.25
4. 12313 सियालदह-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 23.11.25
 
पुनर्निर्धारित ट्रेनें- 
------------------------------------------- 
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम पुनर्निर्धारित तिथि  पुनर्निर्धारित समय 
1. 11448 हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 23.11.25 135 मिनट 
2. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 23.11.25 150 मिनट
3. 12354 लालकुआ-हावड़ा एक्सप्रेस 22.11.25 135 मिनट
4. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 22.11.25 290 मिनट
5. 13152 जम्मू तवी- कोलकाता एक्सप्रेस 21.11.25 300 मिनट
 
यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक,मोहम्मद इकबाल ने दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो