सिमड़ेगा (SIMDEGA): लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. इस बात को चरितार्थ कर दिखाया है झारखंड सिमडेगा के प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे गांव कोलेबिरा के 14 वर्षीय बालक ने. जिन्होंने अपने सुरीले संगीत की बदौलत एक छोटे से गांव से निकलकर ऑस्ट्रेलिया और फिजी तक का सफर तय किया है, जो अपने सुरीले संगीत का जादू बिखेरने फिजी जा रहा है, जहां यह बालक तराना इंटरनेशनल के बैनर तले टीनएज रॉक स्टार शो में अपना जलवा दिखाएगा. इस खबर के बाद सक्षम के गांव से लेकर समूचे जिले में खुशी की लहर है.
150 से अधिक लाइव शो कर चुका है सक्षम
जी हां बात कर रहे हैं सक्षम तिवारी की, जिनका कहना है संगीत एक ऐसी भाषा है जो पूरी दुनिया समझ सकती है. जिन्होंने बचपन से ही अपनी मधुर आवाज के बल पर अपना लोहा मनवाया. सक्षम अभी तक कोलकाता, मुम्बई समेत झारखंड और बिहार के कई बड़े शहरों में 150 से अधिक लाइव शो कर चुका है. इसके अलावा वॉइस ऑफ झारखंड रेडियो सिटी जेके इंटरनेशनल के विनर रह चुके हैं. वही सा रे गा मा लिटिल चैंप्स सुपरस्टार सिंगर के मुंबई ऑडिशन में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी एक से एक बढ़कर संगीत इन्होंने पेश किया है. वही सावन के महीनों में आवाज का जादू दूरदर्शन चैनल में बिखेरा.
मनोज तिवारी, अनूप जलोटा के साथ कर चुके मंच शेयर
सक्षम मनोज तिवारी, श्रद्धा दास मालिनी अवस्थी और अनूप जलोटा, जैसे दिग्ग्ज गायकों के साथ मंच साझा कर चुके हैं. इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर भी इनके फॉलोवर की कमी नहीं है. महज 4 वर्ष की उम्र में अपने मामा के ऑर्केस्ट्रा से अपनी गायकी की की शुरुआत सक्षम ने की थी. अब 16 -18-19 सितंबर को फिजी में और 24 सितंबर व 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में, तराना इंटरनेशनल टीनएज रॉक स्टार शो में भाग लेकर सक्षम रॉक स्टार बनने जा रहे हैं. वहीं सक्षम को लेने के लिए तराना इंटरनेशनल के मुख्य प्रबंधक निदेशक ऋषिकेश करण स्वयं रांची आये हुए हैं.
फिजी में इंडियन हाई कमीशन करेगा सम्मानित
फिजी में इंडियन हाई कमीशन सक्षम को सम्मानित करेगा. सक्षम कहते हैं कि उनका यह सफर उतना आसान नहीं था. संगीत को स्कूल में पढ़ाई को लेकर तालमेल बैठना शुरुआत में बहुत मुश्किल था. गाना गाने को लेकर कई लोग और रिश्तेदार भी पढ़ाई पर जोर देने और अच्छी नौकरी की बातें करने का कहते थे. लेकिन, उनके माता-पिता मामा व परिवार ने कभी मनोबल गिरने नहीं दिया.
Recent Comments