TNP DESK: बारिश के आते ही लोगों के घरों मे सांप का आना आम बात है. इससे काफी लोग परेशान भी हो जाते है, क्योंकि बारिश के मौसम मे सांप अक्सर इंसानों की नजर से छुपकर घरों मे घुस जाते है. इन सांपों को आप बिना उन्हें नुकसान पहुंचाए अपने घर से बाहर निकाल सकते है. हम आपको एक ऐसे पौधे का नाम बता रहे है, जिसकी खुशबू इंसानों को अच्छी लगती है, लेकिन सांपों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आती है. अगर आप ये एक पौधा अपने घर मे लगा लेंगे तो सांप की चिंता भूल जाएंगे. उस पौधे का नाम सर्पगंधा है.

क्या है इसके फायदे

  • इस पौधे को घर मे लगाने से सांप कभी भी आपके घर मे नहीं घुसेंगे, क्योंकि इस पौधे की खुशबू वो सांपों की प्रजाति को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. वे इस पौधे की हल्की सी भी खुशबू लग जाने के बाद दूर भागते है.
  • बारिश के वजह से बहुत से ऐसे कीड़ा होते है जो की घर में घूमने लगते है. जैसे मक्खी, मच्छर इनको भी घर में घुसने से ये पौधा रोकता है.
  • इस पौधे मे कई तरह के हमें औषधि के भी गुण मिलते है. जिसका उपयोग हम बीमारी में भी सकते है.

 

कैसे लगाए ये पौधा

  • इस पौधे के बीज बाजार मे आसानी से मिल जाते है. इसके बीज को हम नरम मिट्टी मे लगा सकते है.
  • अगर इस पौधे की बीज हमे मार्केट मे नहीं मिल रहा है तो, हम इस पौधे की कटिंग से भी इसे लगा सकते है. इस कटिंग को हम नम मिट्टी मे लगा कर धूप मे रखेंगे. तो इस पौधे का विकास शुरू हो जाएगा.

कैसे रखे पौधे का ध्यान  

सर्पगंधा पौधे का ध्यान भी हम आम पौधे की तरह रख सकते है. बस समय के साथ हमें इसे पानी और खाद देते रहना चाहिए. इसे अगर हम दरवाजे या खिड़की के पास  लगाएंगे तो इस पौधे का ग्रोथ जल्दी होता है.

हालांकि ध्यान रखें कि अगर आपके घर  मे कहीं भी सांप दिख जाए तो आप खुद उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें, अन्यथा आपको भी नुकसान हो सकता है.