दुमका(DUMKA): सावन का पवित्र महीना है और शिव उपासना के लिए यह महीना बेहद खास माना जाता है. यही वजह है कि दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला लगता है. श्रावणी मेला में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम आते है और फ़ौजदारी बाबा पर जलार्पण करते है.
सावन महीने में बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो इसकी मुकम्मल व्यवस्था जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से किया जाता है. उसी कड़ी में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जिसमे श्रद्धालुओं के निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी में बेड लगा है, पंखा, कूलर, टीवी के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट लगाया गया है. कांवर को रखने के लिए स्टैंड की व्यवस्था की गई है. शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है. तभी तो शिवभक्त सरकार और प्रसासन को बधाई देते नहीं थक रहे हैं.
ये भी देखें:
गुजरात में शराबबंदी फिर कैसे बिक रही शराब, लोगों के उजड़ रहे घर-राहुल गांधी
दरअसल, ऐसी जगहों पर कुछ वर्ष पूर्व तक धर्मशाला संचालकों और निजी होटलवालों की मोनोपॉली चलती थी. श्रद्धालु किसी धर्मशाला या होटल में एक आधे घंटे भी विश्राम के लिए जाते थे तो उनसे मनमानी रकम वसूल किया जाता था. इससे उनके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता था. समय के साथ मेला को सरकार द्वारा राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है. राजकीय मेला का दर्जा मिलने के बाद मेला क्षेत्र का ना केवल विस्तार हुआ है बल्कि शिवभक्ति की सुविधा का भी ध्यान रखा जाने लगा है. उसी कड़ी में कुछ वर्षों से सावन महीने में टेंट सिटी का निर्माण कराया जाने लगा है, इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को टेंट सिटी का लाभ मिल रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments