टीएनपी डेस्क (TNP DESK) कांग्रेसी नेता और  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि गुजरात में धड़ल्ले से नशे का कारोबार जारी है जिसके चलते कई घर उजड़ चुके हैं.

जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए हैं.उन्होंने सवाल उठाया कि जब गुजरात ड्राई स्टेट है तो वहां शराब कैसे बिक रही है? उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले गुजरात में भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई थी. यह बेहद चिंता की बात है कि बापू और सरदार पटेल की धरती पर नशे का कारोबार हो रहा है.

40 लोगों के मौत का मामला सामने आया 

उल्लेखनीय है कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से लगभग 40 लोगों के मौत का मामला सामने आया है.कांग्रेस की ओर आज सुबह गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की न्यायिक जांच की मांग की गई है.