टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज 8 मई को बुधवार का दिन है, इस दिन भगवान गणेश जी की आराधना विधि विधान से की जाती है. वहीं आज वैशाख अमावस्या भी मनाई जा रही है. अमावस्या के दिन पितरों के तर्पण और दान पुण्य करने से परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है. वहीं बुधवार को पड़ने वाले बैसाख अमावस्या पर काफी शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषविदों की माने तो बुधवार के दिन वैशाख अमावस्या का सहयोग बहुत ही शुभ है. जिसकी वजह से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है. वह राशियां कौन सी है आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
अमावस्या और बुधवार के संयोग से इन तीन राशि को होगा लाभ
कन्या राशि:आपको बताएं कि बुधवार को पड़ने वाले वैशाख अमावस्या के संयोग से कन्या राशि वालों के जीवन में खुशहाली आएगी. आज का दिनों के लिए काफी शुभ साबित होगा. वहीं यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप विद्यार्थी है तो आपको मेहनत का फल जरुर मिलेगा. वहीं आपको कारोबार या नौकरी पेशे में भी कई उपलब्धियां हासिल होगी. आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. आपके ऑफिस में अपना ओपिनियन किसी दूसरे से शेयर करने से बचना है.आपका किसी फ्रेंड के साथ ट्रिप पर जाने का संयोग बन रहा है.
वृश्चिक राशि: वहीं अमावस्या के दिन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी काफी खुशहाली भरा रहेगा, क्योंकि इस दिन आपको टैलेंट के दम पर सफलता मिलेगी, और प्रोफेशनल लाइफ में एक मुकाम को हासिल करेंगे. वही आप सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव रहेंगे. आपके कार्यालय में एडिशनल वर्क भी की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. आपको अपने सेहत को लेकर काफी खास ख्याल रखना है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए भी अमावस्या का दिन काफी शुभ है, क्योंकि प्रोफेशनल लाइफ में आपको शुभ परिणाम मिलने वाले हैं. आपके सभी सपने साकार होंगे. आपको किसी भी मेहनत के फल चाहा फल प्राप्त होगा. वह आप अपने आप को मोटिवेट फील करेंगे.वहीं कुंभ राशि वालों की शादी विवाह तय हो सकते हैं. आपकी फैमिली के साथ वेकेशन का प्लान का योग है, जिससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी. अपनी भावनाओं पर काबू रखें. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
Recent Comments