टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कई बार हमें कुछ छोटी-छोटी चीजों की जरूरत पड़ती है, तो हम अपने आस पड़ोस या फिर रिश्तेदारों से उन चीजों को मांग लेते हैं, हालांकि यह चीजें बहुत सस्ती होती है, लेकिन मौके पर नहीं मिलने की वजह से हमें दूसरों से मांगना पड़ता है, लेकिन मुफ्त में ली गई चीजें आपको कंगाल बना देंगी, तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनको मुफ्त में बिल्कुल भी अपने घर में नहीं लाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र में नमक शनि से संबंधित है,इसलिए नमक को कभी फ्री में नहीं लेना चाहिए
आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार घर में कभी भी कोई मुफ्त की चीजें नहीं लानी चाहिए, वरना आपके घर में इससे नाकारात्मकता बढ़ती है, और आप आर्थिक परेशानियों से घिर जाते है. तो आईए उन चीजों के बारे में हम आपको बताते है, जो मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. इसमें सबसे पहले नंबर पर नमक आता है, वास्तु शास्त्र में नमक शनि से संबंधित है,इसलिए नमक को कभी फ्री में नहीं लेना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में पैसों की कमी होने लगती है.
सुई का इस्तेमाल भी कभी मुफ्त में नहीं करना चाहिए
वहीं सुई का इस्तेमाल भी कभी मुफ्त में नहीं करना चाहिए, वास्तु के अनुसार मुफ्त में ली गई सुई आपके जीवन में नाकारात्मकता बढ़ा देती है, जिससे आपके जीवन में कई परेशानियों का आगमन होता है, और आप उसमें उलझकर रह जाते हैं.
दूसरों से कभी मुफ्त में लोहा की वस्तुएं भी नहीं लेनी चाहिए
वहीं दूसरों से कभी मुफ्त में लोहा की वस्तुएं भी नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि लोहे का संबंध शनि और राहु से होता है. लोहा मुफ्त में इस्तेमाल करने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है.इसलिए कभी इसे मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए.
मुफ्त में कभी दूसरों का रुमाल भी नहीं लेना चाहिए
वहीं ज्योतिष शास्त्र की माने, तो मुफ्त में कभी दूसरों का रुमाल भी नहीं लेना चाहिए, दूसरे के रुमाल को इस्तेमाल करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.
Recent Comments