देवघर (DEOGHAR): रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का पवित्र पर्व माना जाता है. सूर्योदय श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन होने के कारण आज सवेरे से ही बाबानगरी देवघर में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना और जलार्पण करते दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि देवघर में सबसे पहले पवित्र ज्योतिर्लिंग को रक्षा सूत्र अर्पित करने के बाद ही रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. खास कर महिलायें आज बड़ी संख्या में बाबा का जलाभिषेक करने मंदिर पहुंची हैं. ऐसे तो यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को उजागर करता है, लेकिन देवघर में आज के दिन प्रात:कालीन पूजा के बाद बाबा को रक्षा सूत्र अर्पित कर भगवान भोलेनाथ से सभी प्रकार की विपदाओं से रक्षा की याचना की जाती है. दूसरी ओर मासव्यापी श्रावणी मेला आज संपन्न हो रहा है. हालांकि रक्षाबंधन के कारण आज भी श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है. दोपहर बाद से अर्घा हटा दिया जायेगा और फिर बाबा का स्पर्श पूजा श्रद्धालु करेंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments