TNP DESK-जैसे जैसे 2024 का महासंग्राम नजदीक आ रहा है, सियासी पार्टियों की सक्रियता तेज हो रही है, चुनावी रैलियों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी जंग की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही मीडिया संस्थानों के द्वारा भी सर्वेक्षणों की शुरुआत हो चुकी है. मुड ऑफ द नेशन के साथ ही पीएम के रुप में देश की पसंद कौन? के सर्वे किये जा रहे हैं. लेकिन इस बीच न्यूज 18 यूपी का एक सर्वे को लेकर सियासी भूचाल आता दिख रहा है. क्योंकि यह पहला सर्वे है, जिसमें पीएम चेहरे के रुप में राहुल गांधी पीएम मोदी को मात देते नजर आ रहे हैं. जहां पीएम के रुप में राहुल गांधी को 68 फीसदी लोगों ने पसंद किया, वहीं पीएम मोदी  को महज 21 फीसदी ने पसंद किया. हालांकि इस सर्वे को निर्धारित अवधि से छह दिन पहले ही डिलीट कर दिया गया.

 

सोशल मीडिया एक्स पर हुआ था सर्वे

दरअसल News18 up ने पीएम चेहरे के रुप में  देश की पसंद जानने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर एक सर्वे की शुरुआत की थी. उसकी कोशिश पीएम फेस के रुप में देश की पसंद जानने की थी. न्यूज 18 के द्वारा लोगों के सामने तीन विकल्प दिये गयें थें. राहुल गांधी, पीएम मोदी और ममता बनर्जी, इस सर्वे को कुल सात दिन में पूरा किया जाना था, लेकिन महज एक दिन ही में इस सर्वे को डिलीट कर दिया गया. हालांकि इस एक दिन में ही इस सर्वे में कुल 37,407 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 68 फीसदी लोगों के द्वारा राहुल गांधी को पसंद किया गया. अब इसी आधार पर कांग्रेस आरोप लगा रही है, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने डिलीट सर्वे का स्क्रीन शौट को शेयर करते हुए लिखा है कि इस सर्वे को डिलीट क्यों किया? क्या यह इतना असहज था? कांग्रेस का आरोप है कि जैसे ही सर्वे में राहुल गांधी पीएम मोदी को मात देते हुए 68 फीसदी लोगों की पसंद बन कर सामने आते दिखें, इस सर्वे को डिलिट कर दिया गया.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

झंडा मैदान से सियासी झंडा! लोकसभा चुनाव से पहले कल्पना की इंट्री, भाजपा का बत्ती गुल या हेमंत की गैरमौजूदगी में निशाने से चूकेगा झामुमो का तीर

इधर चला, मैं उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला, कुछ इसी अंदाज में पाला बदलते हैं चाचा नीतीश! जनविश्वास रैली से तेजस्वी की हुंकार, 2024 में जदयू खत्म

जनविश्वास रैली में लालू का पुराना अंदाज! पीएम मोदी को बताया गैर हिन्दू, मां की मृत्यु के बाद भी बाल-दाढ़ी नहीं मुंडवाने पर उठाया सवाल

बर्थडे गिफ्ट में हेमंत ने सौंपा फूलों का गुच्छा! जन्म दिन पर भावुक कल्पना का बयान, भाजपा के कुचक्र से नहीं टूटने वाली झारखंडियों की हिम्मत

तेजप्रताप का दावा ‘इंडिया’ मतलब रोजगार की गारंटी, जनविश्वास रैली में भाग लेने पटना पहुंचे राहुल और अखिलेश यादव

राजधानी पटना में उमड़ा जनसैलाब! लाल, हरे झंडों के साथ लाखों की भीड़! राहुल, दीपांकर के साथ अखिलेश यादव और तेजस्वी दिखलायेंगे “इंडिया” की ताकत