पटना(PATNA): राजधानी पटना में देह व्यापार के गोरखधंधे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जहां स्थानीय पुलिस ने देर शाम शहर के दो होटलों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई लड़कियां और लड़के शामिल है.

इस तरह पुलिस को मिली सफलता

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटलों में नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा है.इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई और अचानक कार्रवाई कर दी.छापेमारी के दौरान एक होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे होटल के मालिक की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है.

नाबालिगों से भी करवाया जाता था गंदा काम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में मानव तस्करी और पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है.नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उनके परिवारों को सूचना दी जा रही है.इस मामले के पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है.पुलिस इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य होटलों और बिचौलियों पर भी नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.