साहिबगंज(SAHIBGANJ): जिले के तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने सगड़भंगा पंचायत में बड़ी करवाई किया है. वहीं करवाई को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार का क हना है हमको गुप्त सूचना मिला था कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना के तहत संचालित समतलीकरण योजना की कार्य में गैर कानूनी तरीके से पंचायत के कुछ दबंग बिचौलियों के द्वारा ट्रैक्टर चलाया जा रहा है. जिसके बाद बीडीओ ने करवाई करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर तीनपहाड़ थाना पुलिस को सुपुर्त कर दिया है. तो इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार के करवाई से आहत ट्रेक्टर संचालक और अन्य ठीकेदारों ने सगड़भागा पंचायत के अयो ध्या मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया है.और जिले के वरीय अधिकारियों से मामले में जाँच कर दोषियों पर करवाई करने का मांग कर रहे है.तो इधर तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार का कहना है कि पंचायत स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को उतारना प्रशासन की जिम्मेदारी है,पंचायत के कुछ ठीकेदारों के द्वारा सड़क जाम कर सच को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर