रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची के रिम्स से सामना आ रही है. जहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (Department of Obstetrics and Gynecology) में आज एक डॉक्टर चाय पीने के बाद अचानक बेहोश हो गई. डॉक्टर अरूणा के बेहोश होने के बाद आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार, सात डॉक्टरों ने रिम्स कैंटीन से चाय मंगवाई थी. चाय पीते ही डॉक्टर बेहोश हो गए. वहीं इस मामले को लेकर रिम्स प्रबंधन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मामले की जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आ पायेगी.
Recent Comments