टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. पर अभी केवल केवल 2-3 दिनही बीते हैं और घरवाले तो घरवाले अबतो दर्शक भी इस कंटेस्टेंट से हाए तौबा कर रहें हैं. और वह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की फैशन इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल हैं. तान्या मित्तल ने 24 अगस्त को बिग बॉस के घर में एंट्री की है और जबसे वह घर में गई हैं बस अपबे ही मुह मियां मिट्ठू बन रही है. अब ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा कह रहें हैं बिग बॉस के दर्शक जो न सिर्फ तान्या मित्तल के अजीबो गरीब बयानों पर चुटकी ले रहें हैं बल्कि उन्हें ट्रोल भी करने लगे हैं.
बीते दिनों तान्या को कहते हुए सुना गया है कि वह हमेशा बॉडीगार्ड्स के साथ ही चलती हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह चार PSO और दो गाड़ियों के काफिले के साथ चलती हैं. हालांकि, तान्या ने ये भी बताया कि उन्हें कभी कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन बॉडीगार्ड्स रखना उनका शौक है. इतना ही नहीं, तान्या ने शो में आते वक्त पूरे नौ सूटकेस लेकर एंट्री की, ताकि उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल में कोई समझौता न हो.
इसके अलावा तान्या ने अन्य कंटेस्टेंट से कहा की सभी लोग मुझे बॉस कहकर बुलाते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं की घर के बाकी लोग भी उन्हें बॉस कहकर ही बुलाएँ.
वहीं एक बातचीत के दौरान तान्या ने कहा कि उन्होंने बिना अपनी संस्कृति छोड़े और ग्लैमर से समझौता किए बिना यहां तक का सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि जहां अन्य अभिनेत्रियों को अपनी पहचान और कपड़ों से समझौता करना पड़ा, वहीं वह साड़ी पहनकर ही ‘बिग बॉस’ जैसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनीं, जिसे वह अपनी उपलब्धि मानती हैं. अब इन्हीं बयानबाजियों के कारण बिग बॉस के दर्शक तान्या मित्तल को ट्रोल कर रहें हैं.
Recent Comments