बाढ़(BARH): पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत सलालपुर गांव के पास फोरलेन पर राख लदी खड़ी हाइवा को फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी. जिससे फोर व्हीलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बेगूसराय डीडीसी कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे.वह बेगूसराय पटना जा रहे थे.मृतक की पहचान अनिशाबाद निवासी 35 साल के अभिनन्दन प्रकाश के के रुप में हुई है.
पढ़ें हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि फोर व्हीलर तेज गति से आ रही थी और खड़ी हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और फोर व्हीलर घूम कर रेलिंग से टकरा गई.हाइवा का टायर पंचर रहने के कारण सड़क किनारे खड़ा था.एक राहगीर ने कहा कि बख्तियारपुर के समीप फोरलेन वनवे है.जिस कारण सभी गाड़ियां एक ही लाइन में तेज गति से चलती है.जहां वन वे का बोर्ड लगाया जाए और गति अवरोधक भी लगाई जाए. एनएच प्राधिकरण के मानक का पालन नहीं हो रहा है, जिस कारण सड़क दुर्घटना हो रही है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
एएसआई इंद्रदेव कुमार यादव ने बताया कि सुबह 5:00 बजे 112 पर कॉल आया कि पूरा गांव से 2 किलोमीटर पहले भीषण सड़क दुर्घटना हुई है.यहां पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति मृत पड़ा है और गाड़ी भीषण रूप से क्षतिग्रस्त है. मृतक बेगूसराय के डीडीसी कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है. मृत व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजा गया है वहीं परिजनों को सूचना दी गई है.
Recent Comments