धनबाद (DHANBAD) : महा गठबंधन की वोट अधिकार यात्रा रविवार को बिहार के पूर्णिया पहुंची. पूर्णिया में दो ऐसी बातें हुई, जिनकी चर्चा होनी शुरू हो गई है. क्या सांसद पप्पू यादव का राजद से बनवास खत्म हो गया है? यह सवाल भी पूर्णिया की जमीन से उठा. दूसरी बात यह रही कि राहुल गांधी ने अभी तक तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा स्वीकार नहीं किया है. दरअसल, पूर्णिया पहुंची महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में पप्पू यादव को भाषण देने का मौका मिला. राहुल गांधी के सामने पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव की जितनी हो सकती थी, तारीफ की.
तो क्या खत्म हो गई है पप्पू यादव और तेजस्वी यादव का खटास
इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच जो खटास थी, वह खत्म हो गई है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पप्पू यादव को भी जीप में जगह मिली. उन्होंने तेजस्वी यादव की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा की क्रांति के प्रतीक, नफरत और आतंक को मिटाने का नाम, आपकी उम्मीद, आपके सपने और आपके विश्वास का नाम तेजस्वी यादव ही तो है. तेजस्वी यादव लगातार बिहार के लिए संघर्ष करते रहे. बिहार की एक उम्मीद तेजस्वी यादव आपके बीच है.
राहुल गांधी की भी पप्पू यादव ने खूब तारीफ की
इसके बाद राहुल गांधी की भी पप्पू यादव ने खूब तारीफ की. उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को ना तो आरजेडी से टिकट मिला और न हीं कांग्रेस को देने दिया. इसके बाद वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे और जीत गए थे. राजद प्रत्याशी बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच तनाव बना हुआ था. लेकिन वोटर अधिकार रैली के दौरान यह खटास दूर होता दिखा.
सीएम फेस पर राहुल गाँधी ने कहा
दूसरी ओर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने रविवार को पूर्णिया में ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस घोषित करने की बात को बहुत चालाकी से दूसरी ओर मोड़ दिया. एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि तेजस्वी यादव आपको प्रधानमंत्री बनाने की बात कहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाएगी क्या ?इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया और कहा कि बहुत अच्छे तरीके से गठबंधन चल रहा है. सभी पार्टिया मिलकर काम कर रही है. आपसी समन्वय है, एक दूसरे की सभी मदद कर रहे है. हम लोग विचारधारा के स्तर पर जुड़े है. इसका बहुत बेहतर रिजल्ट आएगा, लेकिन वोट चोरी को रोकना है.
राहुल गांधी ने बहुत कुछ साफ़ नहीं किया
कुल मिलाकर राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि 2025 में अगर महागठबंधन चुनाव जीत जाता है, तो तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे या नहीं बनेगे. यहां यह बताना जरूरी है कि महागठबंधन के चुनावी अभियान और सभी प्रकार के फैसले लेने के लिए समन्वय समिति बनाई गई है. तेजस्वी यादव इसके अध्यक्ष बनाए गए है. राजद ने अपने नेता को गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तो घोषित कर दिया है, पर कांग्रेस ने अभी तक स्पष्ट हामी नहीं भरी है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर अपनी सहमति नहीं दी है. पूर्णिया में भी कुछ ऐसा ही दिखा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments