टीएनपी डेस्क: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी अचानक से चर्चा का विषय बन गए हैं. हर तरफ सोशल मीडिया पर उनके ही चर्चा चल रहे हैं. साथ ही नेता का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नेताजी एक महिला डांसर के साथ खुले आम अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नेताजी महिला डांसर के साथ अश्लीलता की सभी हदें पार कर रहे हैं.  वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला डांसर नेताजी की गोद में आकर बैठी है फिर नेताजी महिला के साथ लिप लॉक करते हुए नजर आते हैं. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया.

नेताजी ने मामले में दी सफ़ाई 

वीडियो वायरल होने के बाद नेताजी ने खुद इस मामले में सफाई भी दी और इसे एक साजिश  बताया. उन्होंने दावा किया कि कुछ पार्टी के लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की बारात में बीते दिनों में बिहार गए थे वहीं का यह वीडियो है. साथी उन्होंने भाजपा के एक अन्य विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने ही एक साजिश के तहत उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हमारी उम्र हो गई है. इस उम्र में यह सब करना शोभा नहीं देता यह वीडियो फर्जी है और गलत तरीके से दिखाया जा रहा है.

यह मामला भाजपा में एक और विवाद का कारण बन गई है जिससे पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है. पार्टी नेतृत्व का इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इस तरह की घटनाएं राजनीतिक दलों के नेताओं के आचरण पर सवाल उठाती है.