सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा बस्ती निवासी 50 वर्षीय सनातन सरदार का शव ट्रांसपोर्ट कॉलोनी स्थित मार्ग संख्या 24 के पास एक तालाब से बरामद किया गया. इस घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

पढे मृतक के परिजनों ने क्या जानकारी दी

परिजनों के अनुसार, सनातन सरदार दोपहर करीब 2 बजे से घर से लापता थे. जब देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोजबीन में जुट गए. इसी बीच शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक सनातन सरदार के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं. परिवार का हाल बेहाल है और पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा वजह का खुलासा

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह घटना हादसा है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल