रांची (TNP Desk) : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में पहली बार झारखंड विधानसभा में बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. 27 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. सरकार ने भी विपक्षी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयारियां कर रही है. 22 फरवरी को ही सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक सीएम आवास में होगी. वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने के लिए विधायक दल की बैठक में रणनीति तय करेगी. झारखंड विधानसभा के बजट क्षेत्र में क्या कुछ करना है इस पर मंत्रणा होगी. बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है.
भाजपा उठायेगी भ्रष्टाचार का मुद्दा
भाजपा विधायकों का कहना है कि बजट सत्र में राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया जाएगा जिस प्रकार से कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक हुआ, यह भी एक बड़ा मुद्दा है. राज्य सरकार को इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए थी. इस विषय को भी सदन के अंदर और बाहर उठाया जाएगा. इसके अलावा विधि व्यवस्था की समस्या, बजट का कम खर्च होना जैसे मुद्दे भी हैं. भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार अगर विपक्ष के सवालों का जवाब देगी तो हम लोग बिल्कुल सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जो संकेत मिल रहा है उससे तो यही लगता है कि यह सरकार भी पिछली सरकार की तरह उसी रास्ते पर चल रही है. 2023-24 का बजट का पैसा भी खर्चा नहीं हो पाया है.
विधायक दल की बैठक में क्या होगा
भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई है. 22 फरवरी को शाम 7 बजे प्रदेश कार्यालय में यह बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा के अंदर पार्टी के विधायकों की रणनीति पर चर्चा होगी. उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. यह 2 मार्च तक चलेगा.झारखंड विधानसभा का अब तक का यह सबसे छोटा बजट सत्र माना जा रहा है. इसमें मात्र 7 कार्य दिवस होंगे. 27 फरवरी को अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जाएगा.
Recent Comments