रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय के डोरंडा स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति मुखोपाध्याय की माता स्वर्गीय रीना मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

उन्होंने स्वर्गीय रीना मुखर्जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मां का स्नेह और आशीर्वाद हर व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है, और उनका जाना किसी भी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.

मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति रोंगोन मुखोपाध्याय और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा राज्य उनके साथ है और भगवान से प्रार्थना की कि परिवार को इस कठिन समय को सहने की शक्ति मिले.