Ranchi- सदन थाना क्षेत्र क कोकर इलाके में पांचवी की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की सनसनीखेज खबर सामने आयी है. पीड़िता गुरुवार से ही अपने घर से गायब थी, परिजन लगातार उसकी खोज कर रहे थें, इस बीच किसी को खबर मिली कि वह कोकर बाजार के पास कुछ दोस्तों के साथ घूम रही है, खबर मिलते ही उसे घर लाया गया, और घर से दो दिन गायब रहने की वजह पूछी जाने लगी, लेकिन उसके चेहरे से भय साफ झलक रहा था, और वह कुछ भी बताने से बचना चाह रही थी, लेकिन जब परिजनों का दवाब बढ़ा, और उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया.
कोकर देवी मंडप के पास दोस्तों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग ने बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्म दिन की पार्टी मनाने गयी थी, जब वह जन्म दिन मनाकर लौट रही थी, इसी दरम्यान उन्ही दोस्तों ने कोकर देवी मंडप के पास एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसका सामूहिक रेप किया. नाबालिग यह भी बताया कि पहले भी उसके साथ इस प्रकार की घटना हो चुकी है. इन्ही दोस्तों ने इसके पहले उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
164 के तहत बयान दर्ज करने की तैयारी
इसके बाद नाबालिग को थाना ले जाया गया और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सोमवार को पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें कोकर निवासी शुभम कुमार पासवान, चेतन सिंह, और दो नाबलिग भी शामिल है. पुलिस सभी आरोपियों के साथ पूछताछ कर मामले का उद्भेदन की तैयारी में जुटी हुई है.
Recent Comments