धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बरमसिया स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पहुंची धनसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक सेवानिवृत रेल कर्मी था.

जांच में जुटी पुलिस 

 पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

मृतक की पहचान करने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.जल्द ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ.

रिपोर्ट-नीरज कुमार