रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र हो-हंगामे के साथ शुरू हुआ. पहले दिन से ही विपक्ष सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सदन में बीजेपी विधायक हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष ने पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं.
वहीं सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर सत्तारूढ़ झामुमो के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुखर हैं.
सरकार ने नौकरी को बेच दिया : अनंत ओझा
सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ योजना बनाई जाती है. जनता के मुद्दों से लेकर इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है. इस सरकार में पत्थर, कोयला तो लूट हो ही रहा था अब नौकरी तक को बेच दिया. इसी वजह से सरकार सीबीआई जांच के अनुशंसा करने से परहेज कर रही है, क्योंकि इस जांच की आंच सत्ता में बैठे लोगों तक जाएगी.
एसआईटी कर रही है जांच : मंत्री दीपक बिरूआ
वही बीजेपी विधायक के बयान पर सत्ता पक्ष से परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि सरकार जनता के हितों को लेकर काम कर रही है. विपक्ष का काम ही हंगामा करना होता है. उन्हें जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है. जहां तक जेएसएससी पेपर लीक मामले की बात है तो इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है. कई लोगों को जेल भी भेज चुकी है. बच्चों के भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा.
Recent Comments