रांची (RANCHI) : विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. उन्होंने कहा कि विधानसभा द्वारा एक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाना चाहिए. उन्होंने गुरुजी की संघर्ष गाथा और जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग की.

4296.60 करोड़ का अनुपूरक बजट हुआ पेश

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2025-2026 का अनुपूरक बजट पेश किया गया, जो कुल 4296.60 करोड़ रुपये का है. सदन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट पेश किया. यह अनुपूरक बजट राज्य के विकास और कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस बजट पर वाद विवाद होगा.