Tnp desk:- जैसा की पहले से ही कयास और चर्चाए तेज थी कि , चाईबासा से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा भाजपा में शामिल होगी. आखिरकार गीता कोड़ा ने कमल का दामन थाम लिया है. गीता कोड़ा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें रांची स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पार्टी में शामिल करवाया और भाजपा की सदस्यता दिलायी . इस मौके पर झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष अमर बाउरी और बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी मौजूद रहें
कांग्रेस पर जमकर बरसी गीता कोड़ा
इस दौरान गीता कोड़ा ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि देश को गर्त में डालने के साथ ही तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस करते आई है. इतना हीं नहीं, उन्होंने इसे परिवारवादी पार्टी भी बताया. गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भी शुक्रिया अदा किया . उन्होंने भाजपा के साथ विकास में कदम से कदम मिलाने की बात कही
भाजपा को कोल्हान में मिलेगा फायदा
गीता कोड़ा के आने से भारतीय जनता पार्टी को कोल्हान में एक मजबूत चेहरा मिला है, जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. इधर, झारखंड में विपक्षी गठबंधन के लिए ये बड़ा झटका के तौर पर भी देखा जा रहा है. पहले से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन, जब भी उनसे भाजपा में शमिल होने के संबंध के बारे पूछा जाता था , तो लगातार इससे इंकार करती थी. हालांकि, इन दिनों कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रही थी.
आपको बता दे गीता कोड़ा ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार थी, जिसने चाईबासा सीट से जीत का परचम लहराया था. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी है.
Recent Comments