मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में पूर्णतः शराब बंदी के बाद सूखा नशा की कारोबार बढ़ गया है. शराब एवं सूखे नशा की तस्करी में कारोबारी लाभ कमाने में आज कल जुट गए है. नशे के कारोबार में अब सफेदपोस भी जुट गए है. इसी कड़ी में राजद के कदावर नेता मोतिहारी पुलिस के हत्थे चढ़े है. राजद नेता का अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ कारोबार का खुलासा मोतिहारी पुलिस ने किया है. नेपाल से तस्करी कर मादक पदार्थ अन्य प्रांतों में सप्लाई करते रंगे हाथों करीब 2 करोड़ की मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार मोतिहारी के STF टीम एवं कोटवा पुलिस ने किया है.

पढ़ें तस्करों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पंचायत के जितौरा गांव वार्ड नंबर 15 की निवासी शम्भु गुप्ता है तो दूसरा तस्कर बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र निवासी नरेश साह के साथ उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला के नागल थाना क्षेत्र के सुवरी निवासी सोमपाल कुमार के रूप में किया गया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों के पास से मादक पदार्थ अफीम 4 किलो 74 ग्राम,नगद 55 हजार रुपया के साथ 4 मोबाइल जप्त किया गया है.गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर नरेश साह एवं सोमपाल कुमार की अपराधी इतिहास भी है.

राजद के कदावर नेता है शम्भू गुप्ता

पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा पुलिस के द्वारा  गिरफ्तारी की गई तस्कर शम्भु गुप्ता की राजनीति पार्टी से जुड़ाव हैं,जो पार्टी के कदावर नेता के रूप में जिला में पहचान है.गिरफ्तार शम्भु गुप्ता राजद मधुबन संगठन जिला के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष है,साथ ही जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा पंचायत के पूर्व मुखिया है.मधुबन जिला संगठन राजद अति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू गुप्ता की सोशल मीडिया पर पार्टी की कार्यक्रम में भाग लिए फोटो वीडियो पोस्ट भी है.गिरफ्तार राजद नेता शम्भु गुप्ता जिले के मधुबन विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार प्रसार में जुट गए थे.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

मोतिहारी सदर एसडीपीओ 02 जीतेश पांडेय ने सोमवार की सांध्या प्रेस वार्ता कर बताया कि मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब एवं ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.जिस क्रम में कोटवा थाना क्षेत्र के दुपउ मोड़ के पास से मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.वही गिरफ्तार तस्करों के पास से मादक पदार्थ अफीम 4 किलो 74 ग्राम,4 मोबाइल के साथ 55 हजार नगद रुपया बरामद किया गया है.वही जप्त की गई मोबाइल का हिस्ट्री खंगाली जा रही जिससे अन्य मादक पदार्थ तस्करों की चिन्हित किया सके.