गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में एक भीषण सड़क हादसा हो गया.जहां एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया.सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.पूरा मामला बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाडीह मोड़ के पास है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात अचानक एक कार आनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार के परच परखच्चे उड़ गए.जहां कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गयीय
ईलाज के दौरान तीन लोगों की मौत
घटना की सूचना पर पुलिस बड़ी मशक्कत के साथ तीनों को किसी तरह बाहर निकाला और बगोदर ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला और एक मासूम को मृत घोषित कर दिया तो वहीं एक अन्य घायल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
हादसे से परिजनों में मातम
मृतकों में श्वेता बरनवाल और उसकी मासूम पुत्र पलटू के साथ श्वेता वर्णवाल की पति आशीष कुमार शामिल है. ये तीनों एक कार में सवार होकर रांची से देर रात अपने सरिया स्थित घर वापस आ रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर अम्बाडीह के पास एक पेड़ से टकरा गई जिससे यह घटना घटित हुई.इधर इस घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों में शोक का लहर दौड़ गया है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.फिलहाल बगोदर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments