टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल आए दिन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की खबरें सामने आती है,जो कभी घातक रूप ले लेती है तो कभी उसे सुनकर आप गुदगुदाने और हैरान करने पर मजबूर कर देती है एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां को शादी के बाद एक शख्स को गर्लफ्रेंड बनाने का बड़ा शौक था लेकिन उसका भूत तब उतर गया जब इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेंड से वह मिलने पहुंचा फिर सामने पत्नी को देखकर उसके होश उड़ गए.
अविवाहित बताकर दूसरी लड़कियों से बात करने का था शौक
दरसअल, यह शख्स शादी के बाद भी अपने आप को अविवाहित बताकर लड़कियों से इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से चैट करता था और और प्रेम जाल में फंसाकर उनसे बात करने के लिए कई तरह के हथकंड़े अपनाता था लेकिन एक दिन वो ही अपनी पत्नी द्वारा रचे जाल में फंस गया, क्योंकि उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर उसके साथ ही ऐसा गेम खेला कि वह पत्नी के आगे रंगे हाथो पकड़ा गया.
पढ़ें पूरा मामला क्या है
पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. जहां माधौगंज थाना इलाके का है.जहां रहने वाली 23 साल की युवती की शादी एक प्राइवेट कंपनी के सेल्स मैन से हुई थी. शादी के बाद उसका पति कभी ढंग से बात नहीं करता था.अपने पति के बदले रवैया से पत्नी काफी परेशान थी.वह हमेशा फोन में बीजी रहता था और जब भी वह घर से बाहर जाने की बात करती थी तो बहाना बनाकर टाल देता था, जिसके बाद पत्नी को शक होने लगा. जब भी वह पूछती थी कि आप घंटों फोन पर बात कहां बात करते हैं तो वह अपनी कंपनी का कॉल बता कर पत्नी को बेवकूफ बनाता था.वही अपने फोन को हमेशा लॉक करके रखता था, देर रात इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर चैट करता था, जिसका बाद उसकी पत्नी को शक हुआ और उसने अपने पति का झूठ पकड़ने के लिए एक जाल बुना.
इस तरह पत्नी ने सिखाया सबक
सेल्समैन की पत्नी ने अपनी बहन की आईडी से एक सिम खरीदी और फर्जी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसमे खुबसूरत लड़की की डीपी लगा दी, और उसी आईडी से अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया.उसके पति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर किया, और घंटों से चैट में बात करने लगा. करीब 2 महीने बाद दोनों की बात करते रहे. वहीं एक दिन पत्नी ने सोशल मीडिया गर्लफ्रेंड के रूप में उसे रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया. जहां उसी का पति मिलने के पहुंचा, लेकिन जैसे ही अपने सामने अपनी पत्नी को देखा उसके होश उड़ गये.वही जब पत्नी को देखा तो उसने अपनी पत्नी से कहा कि वह किसी क्लाइंट से मिलने आया है लेकिन जब पत्नी ने मोबाइल पर चैट हिस्ट्री दिखाई तो उसका झूठ पकड़ा गया.
इस तरह हुआ सुलह
बस क्या था दोनों के बीच रेस्टोरेंट में ही खूब झगड़ा हो गया. मामला महिला थाना पहुंच गया. पत्नी ने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और तलाक मांगने लगी.जिसके बाद दोनों का काउंसलिंग किया गया,आखिरी में पति-पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार की और एक साथ, खुशी-खुशी रहने लगे.
Recent Comments