पलामू(PALAMU): महिला दिवस के दिन एक बड़ा महापाप देखने को मिला, जहां एक पिता के हाथों एक बेटी की हत्या हो गयी. ये घटना पलामू जिले के चैनपुर में घटी. पिता के द्वारा आखिर अपनी ही बेटी को क्यों मारा गया और इसके पीछे क्या वजह है. इसकी तलाश में पुलिस जुट गयी है. हालांकि, जो जानकारियां मिल रही है, इसके मुताबिक लड़की का शव अभी तक नहीं मिला है और न ही हत्या के कारणों का पता चला है. हालांकि, जो चर्चाए स्थानीय लोगों के बीच हो रही है. उसके मुतािक प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और आखिर एक पिता ने अपनी ही बेटी को जिंदगी से ही रुखसत क्यों कर दिया. इसके तह तक तहकीकात में जुट गई है.
खबर अपडेट की जाा रही है
Recent Comments