टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर कभी-कभी आपको कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है कि आप अकेले में भी मुस्कुरा देते है.एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक सरदार जी लंदन में फर्राटेदार पंजाबी की जगह भोजपुरी बोलते हुए नजर आ रहे है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.जिस तरह से सरदार जी भोजपुरी भाषा को लंदन में प्रमोट कर रहे है उसको देखकर हर बिहारी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.

ई का हो गईल ?

ई का हो गईल ? दरसअल,ये कहना हमारा नहीं है बल्की हर बिहारी और सोशल मीडिया यूजर का है जो भी सरदार जी का वीडियो देख रहा है.सरदार जी लंदन घुमने के लिए पहुंचे है और जब ब्लॉगिंग शुरू की तो सब कोई सबको यह लगा होगा कि सरदार जी अब पंजाबी बोलेंगे लेकिन जैसे ही सरदार जी ने मुंह खोला हर कोई वो भौचक्का रह गया.सब बोलने लगे सरदार जी को क्या हो गया. ये भोजपुरी क्यों बोल रहे है.पपा जी का ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

 बिहारी अंदाज में काफी पसंद किए जा रहे है सरदार जी

सरदार जी लंदन घुमने के लिए गए है और जब वहां के बारे में बताने के लिए ब्लॉगिंग शुरू की तो ठेठ बिहारी अंदाज़ अपनाया और लगे भोजपुरी बोलने.वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में सरदार जी एकदम ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहते है. जय राम जी की नेता लोग. का हाल चाल बा. ठीक बा ना. इसके बाद वह लंदन की मशहूर जगहों को भोजपुरी में बतियाते हुए दिखाते है.

वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

वीडियो में वह सभी सोशल मीडिया यूजर्स को घर बैठे लंदन की सैर करा रहे है और वह थेम्स नदी के किनारे बने मशहूर झूले ‘लंदन आई’ को दिखाते है. फिर कैमरे का एंगल बदलकर वह ‘बिग बेन’ दिखाते हुए कहते 

है, ओकर फोटो बहुत देखले होगा दोस्त. जब लंदन घूमे अइबा, तो गोल्डन आई चली आईहा देखा ला. अंखिया चौंधिया जाईब.

वीडियो पर भर भर कर लो कर रहे हैं कमेंट

वायरल वीडियो नेपाल के कपिलवस्तु में रहने वाले सरदार सिंह भोला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @singhbhola9428 पर शेयर किया है.जिसको अब तक लाखों व्यूज मिले है.लोग इसको काफी ज्यादा, लाइक, शेयर और कमेंट कर रहे है.एक यूजर ने कमेंट किया, लस्सी के गिलास में सतुआ मिक्स कर दिहला का चचा. मजा आ गईल. दूसरे ने कहा, ये मर्दावा…तू चाचा भोजपुरी में छा गैला हो.