पटना(PATNA): लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राजद पार्टी और लालू परिवार से निष्कासित करने के बाद वे लगातार अपनी पार्टी की जीत को लेकर मेहनत कर रहे है.इस बार राघोपुर और महुआ विधान सभा दोनों भाइयों के बीच विवाद की वजह बन चूका है. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने महुआ पहुंचकर अपने ही बड़े भाई तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार किया तो दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव ने भी राघोपुर में तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का एलान कर दिया है. अब दोनों भाइयों के बीच की लड़ाई राजनीतिक बन चुकी है. रोजाना दोनों एक दूसरे के खिलाफ कुछ ना कुछ बयानबाजी करते नजर आते है.
मेरी जीत पक्की
तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी और अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आस्वस्थ है उनका दावा है कि वो राघोपुर से चुनाव जरूर जीतेंगे.और जितने के बाद छोटे भाई तेजस्वी यादव को झुनझुना पकड़ा देंगे, क्योंकि वह भी बच्चा है. जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दे दिया है. उनसे पूछा गया कि आपके विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार करने गए थे उन्होंने कहा करने दीजिए चुनाव प्रचार कर ले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को हम झुनझुना धरा देंगे वह अभी बच्चा है.
क्रिमिनल का कुछ नहीं होने वाला है
लालू प्रसाद यादव के द्वारा दानापुर से रीत लाल यादव का चुनाव प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि क्रिमिनल का अंत है क्रिमिनल का कुछ नहीं होने वाला है.अमित शाह के द्वारा यह कहे जाने पर की लाल यादव की परिवार एक कंपनी है. उन्होंने कहा जिसको जो बोलना है बोलने दीजिए क्या फर्क पड़ता है.महुआ से अपनी जीत का उन्होंने दावा किया.
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments