समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार से एक बार फिर वर्दी का खौफनाक चेहरा सामने आया है जहां एक SI ने नशे की हालत में कॉलेज के छात्र के साथ बेरहमी से पहले तो बंदूक के वट से मार-मारकर उसका दांत तोड़ दिया फिर 3 मंजिला इमारत से फेंक दिया. यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर है.जहा पीटीसी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में SI ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया.
तीसरी मंजिल से फेंका नीचे
ग्रामीणों ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर स्थानीय युवक को छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया.जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए बिहार पुलिस के एसआई और एक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि एसआई ने युवक को जबरन पीटा और फिर छात्रावास की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया.घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग कॉलेज परिसर में जुट गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया.पुलिस ने बताया कि आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.लोगों ने मांग की है कि आरोपी एसआई को तुरंत निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए.

Recent Comments