धनबाद (TNP Desk) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां पूरी हो गयी है. पीएम मोदी सिंदरी स्थित हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए हर्ल कंपनी भी बेसब्री से इंतजार कर रही है. हालांकि, ये फैक्ट्री पिछले एक साल से चालू है. प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने पहले ही आने वाले थे लेकिन कतिपय कारणों से उनके कई बार आने का तिथि टलती रही. अंततः खंडहर से ख्वाब की ओर सिंदरी अग्रसर हो रहा है. एक मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी हर्ल सिंदरी खाद कारखाना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे और लोकसभा चुनाव का भी शंखनाद करेंगे.
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने 1952 में किया था उद्घाटन
बता दें कि नेहरू की नगरी कहे जाने वाला सिंदरी पिछले पांच सालों में मोदी की आधुनिक नगरी के तौर पर पहचाना जाने लगा है. 1952 में सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. उस वक्त देश के प्रथम उद्योगमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी और प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद भी यहां आए थे. देश में किसानों को खाद की जरूरत को देखते हुए सिंदरी में एफसीआई स्थापित हुई थी और इसे रसायन एवं उवर्रक की मातृ की संज्ञा दी गई थी.
नेहरू ने कहा था भारत के औद्योगिक विकास का आधुनिक मंदिर
सिंदरी उवर्रक कारखाना को देश के विभिन्न भागों में स्थापित उवर्रक संयंत्र के पैतृक माता के तौर पर जाना जाता है और यहां से नेहरू ने हरितक्रांति का पैगाम देश को दिया था. भारत में हरित क्रांति लाने के लिए इस कारखाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नेहरू ने इसे भारत के औद्योगिक विकास का आधुनिक मंदिर कहा था.
भाजपा के शासनकाल में बंद हुई थी फैक्ट्री
हालांकि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में फैक्ट्री को रुग्ण और घाटे का कारण बताते हुए बंद कर दिया गया और 2000 कर्मचारी को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया. भाजपा के शासनकाल में ही बंद हुई फैक्ट्री पुनः 25 मई 2018 में पीएम मोदी द्वारा एफसीआई खाद कारखाना स्थान पर हर्ल का शिलान्यास किया गया.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
25 मार्च 2018, वह दिन था जब सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के एफसीआई सिंदरी खाद कारखाना की जमीन पर बने हवाई अड्डा मैदान से अपने संबोधन में कहा था कि वे झारखंड का कर्ज चुकाने आए हैं..... अब, तय समय से 22 माह बाद हर्ल कारखाना का उत्पादन पिछले साल से शुरू है. और इसका विधिवत उद्घाटन करने पीएम मोदी एक मार्च को धनबाद आ रहें हैं.
Recent Comments