टीएनपी डेस्क (TNP DESK): JPSC परीक्षा को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है. जहां सरकारी नौकरी का रेट तय किया जा रहा है. मतलब साफ है कि अगर अब झारखंड में आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो फट से 10 लाख रुपये खर्च कीजिए और सरकारी बाबू बन जाइए.

दरअसल हाल ही में एक खबर आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अब 10 लाख में JPSC का पेपर बेचा जा रहा है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कॉल कर ये कहा जा रहा है कि आपका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है, पर अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाह रहें हैं तो 10 लाख रुपये दीजिए और मेरिट लिस्ट में आपका नाम शामिल कर दिया जाएगा. इस मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी ने भी X पर पोस्ट कर आयोग पर यह इल्जाम लगाए थे कि आयोग खुद ही सीटों की खरीद बिक्री में शामिल है.

ऐसे में सफल अभ्यर्थियों को 8902473363, 9006360060, 9046105338 और 9289904018 जैसे नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं. कॉल के ज़रिए पैसे तो मांगे जाते हैं ही, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कॉल करने वाले जेपीएससी के कर्मचारी बोल रहे हैं. हालांकि अब इन बातों को अफवाह करार दिया गया है और यह भी बताया गया है कि यह ठगी का नया तरीका है.

दूसरी ओर झारखंड में सरकारी नौकरी की खरीद-बिक्री के साथ सरकारी बाबू बनने का आसान रास्ता बच्चे-बच्चे को पता है. निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सीटों को बेचना और हर स्तर की सीट का रेट तय करना कोई नई बात नहीं है. ऐसे में 10 लाख से लेकर सीटों के हिसाब से रेट भी बदलते हैं और इसका जीता जागत उदाहरण JPSC की 2 और 3 परीक्षा के मामले में देखने को मिला है. हालांकि इस मामले पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी और इस मामले में राज्य के जानें-मानें नेताओं के भी नाम शामिल हैं.