रांची (TNP Desk) : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने भारी मात्रा में कफ सीरप को बरामद किया है. साथ ही दो महिलाओं के साथ तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में करण सिंह, रानी, आशीष कुमार, राजन और महिमा शामिल हैं.
ऑपरेशन नारर्कोस के तहत कार्रवाई
बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेन में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को ऑपरेशन नारर्कोस के तहत कार्रवाई की गई. आरपीएफ पोस्ट रांची और आरपीएफ की टास्क टीम ने ट्रेन संख्या 13403 वनांचल एक्सप्रेस में शक के आधार पर तीन पुरुषों और दो महिलाओं से पूछताछ के क्रम में उनके पास से कुल 1285 कफ सीरप बरामद किया.
बंगाल में ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे तस्कर
बरामद सीरप का बाजार मूल्य लगभग दो लाख 64 हजार रुपये है. पूछताछ में पता चला कि वे लोग सीरप को बंगाल में ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे. इस अभियान में निरीक्षक सुमन झा, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सचिन कुमार और टास्क टीम के स्टाफ डीके सिंह, आरके सिंह, आलम, संजय एवं एसपी रॉय शामिल थे.
Recent Comments