पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड से होने वाले विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले जहां अधिक संख्या में संवेदक (ठेकेदार) टेंडर में भाग लेते थे, वहीं अब केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मौका दिया जा रहा है.
सूत्र बताते हैं कि कई पुराने संवेदकों को साफ कह दिया जाता है इस बार तुम्हारा नंबर नहीं. आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया को कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा मैनेज कर लिया जाता है और मोटी वसूली कर अपने मनपसंद ठेकेदारों को ही काम दिया जा रहा है.
यदि पिछले 5 वर्षों और वर्तमान स्थिति की बारीकी से जांच की जाए तो साफ हो जाएगा कि पहले कितने संवेदक बोली लगाते थे और अब यह संख्या कितनी कम हो गई है. इसका सीधा संकेत है कि जिले में भ्रष्टाचार किस हद तक बढ़ चुका है.
फिलहाल DMFT फंड के नाम पर हो रहे विकास कार्यों में भारी घोटाले की बू आ रही है और जरूरत है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि जनता के पैसे से हो रहे कथित भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments