रांची(RANCHI): झारखंड में कई कंटेन्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. कोई ब्लॉगिंग कर के खुद को फेमस कर रहा है तो कोई थाना में रील बना कर इलाके में भौकाल बनाने में लगे है. साथ ही एक विशेष पार्टी का झण्डा लगा कर इलाके में अपना जलवा दिखा रहे है. ऐसा ही एक रील रांची में वायरल हो रहा है.

जिसमें देखा जा सकता है कि लोअर बाजार थाना में बिना नंबर की बाइक से एक लड़का पहुंचता है. बीच में ही गाड़ी खड़ी कर अंदर जाता है और अंदर से कुछ देर में वापस लौटता है. यह सब तो ठीक है लेकिन जो लाइन और गाना लगाया गया है. इससे साफ लग रहा है कि भौकाली बनाया जा रहा है. लोगों को दिखा रहा है कि उसे कोई थाना में भी नहीं रोकता है.

इस वीडियो के लास्ट में एक और अलग झलक दिखती है. किसी कार में यह बैठा है. आगे एक राजनीतिक दल का झण्डा लगा हुआ है. इससे गाड़ी बीच रोड पर खड़ी है. और वीडियो के ऊपर लिखा है”सुना है तुम इस एरिया के बड़े गुंडे बन गए हो”

इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या थाना के अंदर वीडियो यानि रील बनाने की छूट दी गई है.आखिर क्या भौकाल बनाने को कही भी रील बना लिया जाएगा. साथ ही जिस राजनीतिक दल का झण्डा है सवाल यह भी है कि क्या पार्टी में वह किसी पद पर है या फिर ऐसे ही झण्डा लगा कर पार्टी को बदनाम करने में लगे है.