रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में छठ पर्व के दौरान तालाबों और डैम में डूबकर तीन युवकों की मौत के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाया है. अदालत ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और रांची नगर निगम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
छठ पर्व के दौरान राजधानी के विभिन्न जलाशयों में अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत हुई थी. इनमें से एक घटना मधुकम तालाब की है, जहां 20 वर्षीय सचिन की डूबने से मौत हो गई. वह छठ पूजा के अवसर पर नहाने के लिए तालाब गया था, लेकिन अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला. इसी तालाब में बीते रविवार को भी एक अन्य युवक की मौत हुई थी. वहीं, धुर्वा डैम में डूबने से भी एक व्यक्ति की जान चली गई.
लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने पूछा है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और नगर निगम ने क्या कदम उठाए थे. अदालत ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को ठोस कदम उठाने होंगे.

Recent Comments