पाकुड़ ( PAKUR): पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाने की पुलिस टीम पर उस वक्त जानलेवा हमला हो गया, जब वे धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित महिला आरोपी को पकड़ने के लिए झारखंड के महेशपुर स्थित गदरपाड़ा गांव पहुँचे थे.आरोपी नूरताज खातून के खिलाफ रामपुरहाट थाने में कांड संख्या 169/25 दर्ज है.
जैसे ही पुलिस टीम ने नूरताज को हिरासत में लेकर वाहन में बैठाना शुरू किया, अचानक उसके परिजनों और स्थानीय भीड़ ने मिलकर पुलिस पर हमला बोल दिया. इस हमले में न केवल पुलिसकर्मी घायल हुए, बल्कि उनकी गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा और बाद में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
इस गंभीर घटना के बाद रामपुरहाट थाने के एसआई सोपन घोष की शिकायत पर महेशपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. आरोपी के पिता समीर शेख, चाचा अजीम शेख, भाई जसीम शेख, मां नारगिस बीबी और जलाल शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.यह हमला न केवल कानून की अवहेलना है, बल्कि वर्दीधारी सुरक्षा बलों पर सीधा हमला भी है, जो समाज में सुरक्षा और न्याय की स्थापना के लिए कार्य करते हैं. ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई ही पुलिस के मनोबल को बनाए रख सकती है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़
Recent Comments