गढ़वा (GARHWA) : झारखंड के गढ़वा जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी करवा दी. मामला मेराल थाना क्षेत्र के सिरहे गांव का है. बताया जा रहा है कि महिला माया देवी, जो पहले से एक बच्ची की मां है, का करीब एक साल से पलामू जिले के कबरा कला गांव निवासी सतीश के साथ प्रेम संबंध चल रहा था.
रविवार की देर रात सतीश माया देवी के घर पहुंच गया. उसी दौरान दोनों को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद पूरे गांव में हंगामा मच गया और लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और दोनों के खिलाफ पंचायत बुलाई गई.
पंचायत में तय हुआ कि माया और सतीश लंबे समय से रिश्ते में हैं, इसलिए दोनों की शादी ही इसका सही समाधान है. इसके बाद मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई. हालांकि विदाई के समय ग्रामीणों ने प्रेमी की दोबारा पिटाई कर दी, जो गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
प्रेमिका माया देवी ने कहा, “हम दोनों की मुलाकात पलामू घूमने के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और प्यार हो गया. अब हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, इसलिए शादी कर ली.”
रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments