धनबाद(DHANBAD): धनबाद की सड़कों पर ट्रैफिक का बड़ा दबाव है. सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सड़कों की चौड़ाई पहले की तरह ही है. इस बीच मंगलवार को नया बाजार फ्लाई ओवर का मरम्मत कार्य शुरू हो गया. मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे धनबाद की "लाइफ लाइन" नया बाजार फ्लाईओवर के एक रूट को ब्लॉक कर दिया गया. बैंक मोड़ से स्टेशन की ओर आने वाले रूट को चालू रखा गया है. पहले दिन फ्लाईओवर के वन वे की तैयारी की परीक्षा हुई, जिसमें काफी हद तक सफलता मिली. कुछ प्वाइंटों को छोड़कर कहीं जाम नहीं लगा. प्रत्येक चौराहे और मोड़ पर ट्रैफिक जवानों की तैनाती देखी गई. इधर, वैकल्पिक रूट हीरापुर, बरमसिया सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई थी. बरमसिया ओवरब्रिज और एफसीआई गोदाम के मुख्य गेट के सामने थोड़ी देर के लिए जाम जरूर लगा था. इससे आगे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वहां धीमी होने के कारण जाम देखा गया.
वन वे के इसी प्रयोग को चालू रखने की होने लगी है मांग
वैसे वन वे ट्रैफिक होने के बाद यह मांग भी उठने लगी है कि बराबर के लिए इसी रास्ते को चालू कर दिया जाए. नया बाजार फ्लाई ओवर को वन वे ही रखा जाए, जबकि फिलहाल जो वैकल्पिक मार्ग का चयन हुआ है, उसे कंटीन्यू करते हुए इसी मार्ग से वाहनों का परिचालन सुचारु किया जाए. फिलहाल जो स्थिति है कि हीरापुर की तरफ से बैंक मोड़ जाना पहाड़ पर चढ़ने के समान हो गया है. रागाटांड़ से अगर ऑटो वालों को हटा दिया जाए, बैंक मोड़ से हीरापुर आने वाले वाहनों के लिए फ्लाई ओवर को रखा जाए और हीरापुर, सिटी सेंटर से बैंक मोड़ जाने वालों के लिए अगर बरमसिया रूट को सदा के लिए चिन्हित कर दिया जाए, तो सड़क पर वाहनों का लोड कम हो सकता है. सड़के भी साफ -सुथरी रहेगी. दरअसल, बरमसिया सड़क अतिक्रमण की वजह से कराहती रहती है.
फिलहाल अतिक्रमण हटने से सड़के चौड़ी दिख रही है
फिलहाल अतिक्रमण हटा दिया गया है. इसलिए सड़क चौड़ी दिख रही है. वाहनों के आवागमन में भी कोई परेशानी नहीं दिख रही है. यह अलग बात है कि अभी यह व्यवस्था फ्लाई ओवर की मरम्मत तक बनी रहेगी. इसे एक प्रयोग भी माना जा सकता है. फिलहाल जो परेशानी आ रही है, उसको दुरुस्त करके आगे भी यही व्यवस्था कायम रहे तो लोगों का भला हो सकता है. लोग अब यह मांग उठाने भी लगे है. पूर्व वार्ड पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी ने कहा है कि बरमसिया फ्लाई ओवर ही वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके द्वारा दायर जनहित याचिका के बाद वर्ष 2000 में इसका निर्माण हुआ था. उन्होंने मांग रखी है कि बरमसिया फ्लाई ओवर को ही वैकल्पिक मार्ग के रूप में चुना जाए. जिससे ट्रैफिक का बोझ भी कम होगा और यातायात भी सुचारू हो सकता है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक प्लान भी डाला है, जिसमें बताया है कि लोगों को कैसे सहूलियत हो सकती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments