देवघर|सावन का महिना शुरू हो चुका है। ऐसे में बाबा मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक के कारण बीते साल की तरह इस साल भी बाबा मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा। देवघर स्थित बाबा मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर वीरानी छाई हुई है, कोविड के कारण मंदिर में किसी बाहरी का प्रवेश वर्जित है। एक समय था जब सावन महीने में इस बोले धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती थी. हर तरफ बोलेनाथ के जय जय कार की शोर होती थी और पूरा देवघर भगवा रबग में रंग जाता था.