बिहार(BIHAR)-हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन पर हर साल  हस्तशिल्प अवार्ड के लिए पूरे देश से कलाकारों को चुना जाता हैं. ऐसी ही एक उपलब्धि बिहार के तीन मिथिला पेंटिंग कलाकारों ने हासिल की हैं. बता दें कि मधुबनी के तीन मिथिला पेंटिंग कलाकारों को नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट सम्मान के लिए चुना गया है.भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने हस्तशिल्प अवार्ड 2018 के लिए कलाकारों का फाइनल  चयन कर लिया है. बिहार से चुने गए इन कलाकारों को जल्दी ही दिल्ली में नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के साथ 75 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा.

थीम बेस्ड पेंटिंग बना सम्मान का कारण 

नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के लिए चुने गए तीन युवकों में जिले की प्रेमलता कुमारी,सरिता दत्त, और दिलीप पासवान शामिल हैं.प्रेमलता कुमारी को मधुबनी पेंटिंग में बनी  सेव गर्ल चाइल्ड और विराट अवतार लॉर्ड विष्णु की थीम पर आधारित पेंटिंग के लिए चुना गया है. साथ ही सरिता दत्त को मधुबनी पेंटिंग में बनी शिव नंदी गणेश कलाकृति के लिए चुना गया है, और दिलीप पासवान को गोदना पेंटिंग में बनी  स्टोरी ऑफ राहु पूजा की टीम पर आधारित पेंटिंग के लिए चयनित किया गया है. नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के लिए चयनित सारिका दत्त,प्रेमलता कुमारी और दिलीप पासवान तीनों मधुबनी के रहने वाले हैं.