बिहार(BIHAR)-बिहार लगातार बाढ़ का कहर झेल रहा है. पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जबकि दूसरी नदियां कोसी, गंडक, बागमती कमला बलान उत्तर बिहार की कई नदियों में उफान पर है. बिहार के 15 जिलों में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने 11 जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, आशंका है कि आने वाले दिनों में बिहार के इन जिलों में बाढ़ से हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं.
गंगा, सोन, पुनपुन और कोसी समेत करीब 11 नदियां उफान पर है. 15 जिले बाढ़ की चपेट में
बिहार में बाढ़ ने इस कदर कहर मचाया हुआ है कि लोगों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है, राज्य में गंगा, सोन, पुनपुन, कोसी समेत कुल 11 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. गंगा, सोन, पुनपुन, कोसी सहित बिहार की 11 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बिहार में बारिश और बाढ़ का खतरा
पटना के घाटों पर अभी भी खतरनाक स्थिति बनी हुई है. दीघा से लेकर कंगन घाट तक पूरी तरह डूब चुके हैं. प्रशासन ने लोगों को गंगा घाट पर आने से साफ मना किया है, उधर पटना कॉलेज घाट पूरी तरह गंगा में डूब गया है.
प्रशासन हुआ सतर्क
सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग और जल संसाधन विभाग को मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट वाले जिलों के डीएम के संपर्क में रहने का निर्देश दिये है. राज्य में बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. ऐसे में गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण दूसरी नदियों में भी उफान आ गया है.
Recent Comments